एसडीएम के आदेश पर एक ही दिन में चालू हुई भीखमपुर गौशाला

-नायब तहसीलदार ने किया निरीक्षण, कराई व्यवस्थाएं

भिण्ड, 04 सितम्बर। लहार जनपद अंतर्गत दो गौशालाएं भीखमपुरा गौशाला एवं छान चालू नहीं थीं। उक्त दोनों गौशालाओं की जानकारी अनुभागीय अधिकारी विजय सिंह यादव ने प्राप्त की, बुधवार को नायब तहसीलदार जगन कुशवाह को निर्देशित करते हुए गौशाला निरीक्षण एवं उसे चालू कराए जाने के निर्देश एसडीएम ने दिए थे।
जब नायब तहसीलदार गौशाला पहुंचे तो वहां गौशाला परिसर में बडी-बडी घास खडी हुई थी, पंखे चोरी हो चुके थे, पानी की व्यवस्था नहीं थी, मोटर गायब मिली, चारा काटने वाली मशीन भी नहीं थी। निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि गौशाला घास काटने की मशीन पूर्व सरपंच के घर पर है जिसे वर्तमान सरपंच की सुपुर्दगी में दिया गया। एसडीएम ने सरपंच को पंचायत निधि से तत्काल मोटर लगाने एवं तब तक वैकल्पिक पानी व्यवस्था के एवं गायों के लिए चारे की नियम अनुसार व्यवस्था निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात सेक्रेटरी एवं सरपंच ने ट्रैक्टर से संपूर्ण परिसर की सफाई करवाई एवं 60 से 70 गाएं गौशाला में पहुंच गई। एसडीएम ने 24 घण्टे में सरपंच एवं सेक्रेटरी को 100 गायों का टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए हैं एवं वेटरनरी से समस्त गायों को टैगिंग कराने के भी निर्देश दिए हैं।