गोहद में पहली बार अंडर-16 फुटबॉल टूर्नामेंट दो अक्टूबर से शुरू

-विभिन्न श्रेणी के पुरस्कार से खिलाडियों को किया जाएगा पुरस्कृत

भिण्ड, 04 सितम्बर। सेवार्थ जन कल्याण समिति गोहद इकाई द्वारा शासकीय महर्षि अरविन्द महाविद्यालय के खेल मैदान पर अंडर-16 विद्यालयीन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन अगले माह दो और तीन अक्टूबर को प्रारंभ होगा।
फुटबॉल टूर्नामेंट के संबंध में सेवार्थ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश दीक्षित ने बताया कि फुटबॉल का खेल एक नया खेल है। इसलिए हमने परपंरागत 11 खिलाडियों की अपेक्षा सात ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट के फॉर्मेट को चुना है। जिसमें एक टीम में सात खिलाडी होते हैं। इतने खिलाडी एक स्कूल के आसानी से मिल सकते हैं। टूर्नामेंट विजेता और उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार ट्रॉफी के साथ बेस्ट फुटबॉलर, बेस्ट गोल कीपर आदि श्रेणी के पुरस्कारों से खिलाडियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में अंडर-16 आयु वर्ग के लिए निर्धारित है तथा टूर्नामेंट का उद्देश्य खेलों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। ताकि यह राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकें। इससे पूर्व यह कार्यक्रम द शार्पेज हाई सैकेण्ड्री स्कूल में आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल संचालक संजीव निगोतिया द्वारा सेवार्थ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश दीक्षित को सम्मानित किया गया।