– डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में एक दर्जन से अधिक शिक्षकों का हुआ सम्मान
भिण्ड, 04 सितम्बर। स्व. डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में स्थानीय शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में बुधवार को शिक्षक दिवस अर्थात सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती के एक दिवस पूर्व संध्या पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. आरके डावरिया एवं अध्यक्षता विद्यावती शर्मा नेे की। विशिष्ट अतिथि रामानंद शर्मा एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. इकबाल अली मंचासीन रहे। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रेम नारायण बरुआ ने प्रस्तुत की।
रामानंद शर्मा ने कहा कि पांच सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन 40 वर्षों तक शिक्षक रहे और इस कार्य अवधि में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर विभिन्न कार्य किए, शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होता है, स्व. डॉ. श्याम बिहारी शर्मा जी शिक्षक थे और वे शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी विशेष रुचि रखते थे। उनके द्वारा समाज के हर वर्ग को को ध्यान में रखते हुए कार्य किए गए। वह केवल भिण्ड में ही नहीं बल्कि प्रदेश में समाज कार्यों के लिए जाने जाते थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आरके डावरिया ने कहा कि सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर आयोजित इस शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थिति देकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। शिक्षक विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ जीवन जीने की शैली सिखाता है। एक श्रेष्ठ शिक्षक को महाविद्यालय और विद्यार्थियों को स्वयं अपना समझ कर व्यवहार करना चाहिए, तभी वह श्रेष्ठ शिक्षक की श्रेणी में गिना जा सकेगा।
मुख्य वक्ता प्रो. इकबाल अली ने कहा कि शिक्षक ही प्राचीन काल से लेकर आज पर्यंत सर्व समाज का अग्रणीय मार्गदर्शक होता है, शिक्षक हमारे जीवन के सूत्रधार हैं, इसलिए शिक्षक को भगवान से ऊपर का दर्जा प्रदान किया गया है। शिक्षक मां के बाद हमारी पहली पाठशाला माने जाते हैं और हमारे अंधेरे जीवन को उजाले की ओर ले जाने का काम करते हैं।
उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में अतिथियों के द्वारा एक दर्जन से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान पट्टिका, माला, स्मृति चिन्ह और कलम आदि के माध्यम से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं में डॉ. राकेश कुमार डाबरिया, डॉ. गिरिजा नरवरिया, अनुराग दत्त शर्मा, डॉ. रेखा सुमन, डॉ. साधना सिंह, दुर्गेश कुमार गुप्ता, सुनील बंसल, वंदना श्रीवास्तव, अंबुजा गुप्ता, पुरुषोत्तम सिंह तोमर, शिवप्रकाश सिंह, डॉ. हर्षद मिश्रा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार चतुर्वेदी एवं आभार जयप्रकाश शर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर श्यामसुंदर त्यागी सहित एक सैकडा से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।