वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस ने जिले में 80 हजार हस्ताक्षर : बघेल

– जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ने की पत्रकारों से चर्चा

भिण्ड, 18 अक्टूबर। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर वोट चोर गद्दी छोड़ सदस्यता अभियान में एक लाख व्यक्तियों के हस्ताक्षर कराने के लक्ष्य के विरुद्ध जिला कांग्रेस ने जिले में 80 हजार सदस्यों के हस्ताक्षर कराकर लक्ष्य पूर्ण कर लिया है। यह बात शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय भिण्ड में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष रामशेष बघेल ने कही।
उन्होंने कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदेश के किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु केन्द्रीय कृषि शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे तो प्रदेश की भाजपा सरकार ने उनके विरुद्ध मामला कायम करा दिया। इससे भाजपा का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो गया है, जिला कांग्रेस ने पटवारी के विरुद्ध दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर जिला चिकित्सालय, शिक्षा विभाग एवं अन्य कई विभागों का निरीक्षण करते हैं, परंतु अपने राजस्व विभाग की ओर उनका ध्यान नहीं जाता है। राजस्व विभाग में नामांतरण, बटवारा, धारा 250 मप्रभूरासं के आवेदनों में भ्रष्टाचार हो रहा है, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तेहसीलदार, एसडीओ आदि के संबंध में भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। परिवहन विभाग, नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर जिला जेल न होने से बंधियों को लहार, गोहद, मेहगांव उपजेलों में भेजा जाता है, जिससे मुलाकात करने में परेशानी होती है। कांग्रेस के शासन काल में भिण्ड जिले में बड़ी संख्या में गौशालाओं का निर्माण किया गया था, गौ शालाएं खाली पड़ी हैं। जिला कांग्रेस ने भाजपा सरकार से जिले की सभी गौवंश को उन गौशालाओं में रखकर दाना भूषा एवं उनके देख-रेख हेतु कर्मचारी रखे जाने की मांग की है।
पत्रकारवार्ता में अभियान के जिला संयोजक जयश्रीराम बघेल, जिला प्रभारी महेश जाटव, मीडिया प्रभारी व जिला सह प्रभारी पंकज त्रिपाठी, जिला सह प्रभारी अरविंद यादव, संगठन मंत्री इरशाद अहमद, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया, कार्यालय प्रभारी रामस्वरूप गोयल, डॉ. शिवेन्द्र सिंह कुशवाह, केदार कौशल, राहुल सिंह कुशवह, रामपाल सिंह भदौरिया करू, रामबरन सिंह नरवरिया, संदीप बघेल आदि उपस्थित रहे।