जिला पंचायत सीईओ ने एण्डोरी पंचायत का किया औचक निरीक्षण

-पंचायत भवन व श्मशान घाट बनाने के दिए निर्देश

भिण्ड, 03 सितम्बर। जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे ने गोहद जनपद की एण्डोरी ग्राम पंचायत का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत एण्डोरी के अंतर्गत स्कूल का निरीक्षण कर मध्यान्न भोजन को भी चेक किया, जहां भोजन मेन्यू के अनुसार खाना मिला, इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत की सभा में सचिव सरपंच को जर्जर पंचायत भवन होने के कारण नया पंचायत भवन तथा शमशान घाट बनाने के निर्देश और मनरेगा व 15 वे वित्त को मिलाकर पंचायत भवन निर्माण में लगने वाले मटेरियल में किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर प्रकार अच्छा पंचायत भवन बनकर तैयार होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट रूप (कडक लिहाजे) से कहा कि एण्डोरी ग्राम पंचायत अंतर्गत एडवांस में नहीं होगा, एक भी भुगतान, कार्यों की होगी समीक्षा और कोई शिकायत नहीं आना चाहिए।