आपस में टकराईं मोटर साइकिलें, दो लोग घायल

भिण्ड, 03 सितम्बर। आलमपुर में सोमवार की देर शाम आलमपुर रतनपुरा मुख्य मार्ग पर बिजली घर के पास दो मोटर साइकिलों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना के पश्चात आलमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। बताया गया है कि कल्याण कुशवाह उम्र 50 वर्ष निवासी देभई तहसील सेवढा तथा विजय सपेरा उम्र 22 वर्ष निवासी दबोह की मोटर साइकिलें आपस में टकराई हैं और इस हादसे में दोनों ही मोटर साइकिल चालकों के हाथ पैर में चोटे आई है।

सेवार्थ जनकल्याण समिति द्वारा अंतर विद्यालयीन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 2 अक्टूबर से

गोहद। सेवार्थ जनकल्याण समिति गोहद इकाई द्वारा दो एवं तीन अक्टूबर को अंतर विद्यालयीन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद के प्रांगण में किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश दीक्षित ने बताया कि उक्त टूर्नामेंट 16 वर्ष की आयु के लिए लिए है, 11 के स्थान पर सात खिलाडी टीम में होंगे। टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच देकर निखारना है, इस प्रतियोगिता में द शार्पेज स्कूल, गुरू हरगोविन्द पब्लिक हाईस्कूल, हर्षण विद्या निकेतन, द फस्ट स्टेप स्कूल, विनायक विद्यापीठ, सेवार्थ पाठशाला गोहद की टीम भाग लेंगी।