भिण्ड, 03 सितम्बर। गोहद नगर में गंज बाजार में खाद्य विभाग की टीम ने दो गल्ला व्यापारियों के दुकान को सील किया है।
जानकारी के अनुसार एसडीएम पराग जैन को सूचना मिल रही थी कि गंज बाजार में राशन में मिलने वाला गेहूं और चावल व्यापारियों द्वारा खरीदा जाता है। इसको लेकर एसडीएम पराग जैन ने नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव, खाद्य विभाग अधिकारी अजय अस्ठाना एवं आरआई नरेन्द्र सिकरवार को कार्रवाई हेतु भेजा। टीम ने गंज बाजार जाटव धर्मशाला के पास पहुंचकर लाइकराम जाटव एवं रामसेवक गुप्ता की दुकान पर जांच की, तो दोनों दुकानदारों के यहां कुल नौ बोरी चावल मिला, जिसकी सैंपलिंग की गई। दोनों दुकानदारों के यहां से लिए गए सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। जांच आने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।