भिण्ड, 03 सितम्बर। जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य की पांच दुकानों पाण्डरी, किशोर सिंह का पुरा, पुलावली, लहरौली एवं ऊमरी के संचालक एवं सेल्समेन द्वारा कुल 63 लाख 13 हजार रुपए से अधिक के सरकारी खाद्यान्न का अपयोजन करने पर ईसी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य की दुकान पाण्डरी के संचालक विकास पुत्र प्रहलाद निवासी यदुनाथ नगर गली नं.चार भिण्ड द्वारा दुकान से गेहूं कुल 15 हजार 509 किग्रा, चावल 3339 किग्रा, नमक 563 किग्रा, शक्कर 46 किग्रा कीमती पांच लाख 46 हजार 364 रुपए का अपयोजन किया है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान किशोर सिंह का पुरा से कौशलेन्द्र सिंह पुत्र रविन्द्र सिहं राजावत निवासी ग्राम लहरौली थाना ऊमरी द्वारा गेहूं कुल 25 हजार 784 किग्रा, चावल 18 हजार 692 किग्रा, नमक 279 किग्रा, शक्कर 34 किग्रा कीमती 14 लाख 90 हजार 15 रुपए का अपयोजन किया गया। शासकीय उचित मूल्य की दुकान पुलावली से धर्मेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह राजावत निवासी ग्राम पाण्डरी थाना ऊमरी द्वारा गेहूं कुल 15 हजार 44 किग्रा, चावल 20 हजार 575 किग्रा, नमक 546 किग्रा, शक्कर 43 किलो ग्राम कीमती 11 लाख 98 हजार 743 रुपए का अपयोजन किया गया।
इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य की दुकान लहरौली से कौशलेन्द्र सिंह पुत्र रविन्द्र सिहं राजावत निवासी ग्राम लहरौली थाना ऊमरी द्वारा गेहूं 16 हजार 604 किग्रा, चावल 23 हजार 748 किग्रा, नमक 631 किग्रा, शक्कर 39 किग्रा कीमती 13 लाख 64 हजार 10 रुपए का अपयोजन किया गया। उधर शासकीय उचित मूल्य की दुकान ऊमरी से विकास जैन पुत्र वीरेन्द्र जैन निवासी देव नगर कॉलोनी भिण्ड द्वारा गेहूं 40 हजार 302 किग्रा, चावल 18 हजार 580 किग्रा, नमक 989 किग्रा, शक्कर 31 किग्रा कीमती 17 लाख 94 हजार 997 रुपए का अपयोजन किए जाने पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भिण्ड ज्योति थानेश्वर की रिपोर्ट पर से ऊमरी थाना पुलिस ने 3/7 ईसी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।