-जांच के बाद तीन लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज
भिण्ड, 03 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चरथर में एक माह पूर्व विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद उसके पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध धारा 80, 58, 3(5) बीएनएस, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार उमेश तोमर पुत्र रामजीलाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम तिलोर थाना अम्बाह, जिला मुरैना ने गत पांच अगस्त को पुलिस को सूचना दी कि सुनेना पत्नी शिवम भदौरिया उम्र 26 साल ने अपनी ससुराल ग्राम चरथर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग क्र.72/24 दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका को उसके ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर आए दिन प्रताडित करते थे, जिससे के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने जांच के उपरांत उसके पति शिवम, चन्द्रपाल, बंदना देवी भदौरिया निवासी ग्राम चरथर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।