भिण्ड, 03 सितम्बर। सुरपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत चौकी का पुरा कोषण के बीहड में जडी बूटी लेने गए वृद्ध का शव जंगल में मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दीपेन्द्र पुत्र सियाराम कटारे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मनेपुरा ने सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके रिश्तेदार राधेश्याम पुत्र रामनारायण कटारे उम्र 68 वर्ष निवासी मनेपुरा जंगल में जडी बूटी लेने गए थे, जो घर नहीं लौटे। उनकी खोज करने पर उनका शव जंगल में मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की मौत प्राकृतिक तरीके से हुई है या किसी उसे मार दिया है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।