भिण्ड, 03 सितम्बर। पावई थाना पुलिस एवं सायवर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब डेढ माह पहले अपहृत हुई नाबालिग लडकी को दिल्ली से सकुशल दस्तयाव कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत 20 जुलाई को फरियादी रामकेश कुशवाहा निवासी ग्राम दैपुरा थाना पावई ने अपनी 14 वर्षीय लडकी के अचानक गायब हो जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी, जिस पर से थाना पावई में अपराध क्र.70/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी पावई एवं सायबर सेल भिण्ड की एक संयुक्त टीम बनाकर अपहृता को दस्तयाब कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। तत्पश्चात थाना प्रभारी पावई उपनिरीक्षक नरेश निरंजन एवं सायबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपहृता के बारे में तकनीकि साक्ष्य के आधार पर जानकारी प्राप्त कर नाबालिग लडकी को दिल्ली से दस्तयाब कर लिया है।