भिण्ड, 03 सितम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत जिला चिकित्सालय भिण्ड के बगल से लगे टाटा इंडिकैश बैंक की एटीएम मशीन खोलकर अज्ञात चोर 89 हजार रुपए नगदी चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चारों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी प्रधुमन पुत्र शैलेन्द्र तोमर उम्र 25 साल निवासी वाटर वक्र्स लक्ष्मी नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात्रि में जिला सिकित्सालय भिण्ड के पास लगे टाटा इंडिकैश बैंक की एटीएम मशीन को खोल कर दो अज्ञात चोर उसमें 89 हजार रुपए नगदी निकाल ले गए।