भिण्ड, 02 सितम्बर। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड ने बताया कि औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा निवेशकों की सहायता हेतु जिले में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र स्थापित किया गया था। सोमवार को निवेश प्रोत्साहन केन्द्र में आगंतुक कुलदीप सिंह कुशवाह (दीपू) पुत्र गजेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा ग्लास फाइवर प्लास्टिक के निर्माण हेतु भिण्ड में राशि आठ करोड के निवेश की रुचि दिखाई तथा गौरव शिवहरे पुत्र हरिशंकर शिवहरे द्वारा बायोमास निर्माण हेतु लहार में राशि तीन करोड के निवेश की रुचि दिखाई। निवेश प्रोत्साहन केन्द्र में उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा आगंतुकों को शासन के नियम एवं योजनाओं से अवगत कराया गया।