दबोह मण्डल अध्यक्ष ने पद छोडने के लिए जिलाध्यक्ष को लिखा पत्र

भिण्ड, 02 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र उपाध्याय ने अपने पद को छोडने की इच्छा जाहिर करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष को पद लिखा है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि अमाहा पंचायत सचिव अशोक पाराशर से अमाहा में जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन के समय मुहबाद हो गया था। जिसकी शिकायत होने पर उस सचिव को वहां से हटा दिया गया था, पर अब फिर उस सचिव अशोक पाराशर को दुबारा अमाहा पंचायत के सचिव का दायित्व सौंपा गया है। जिससे पार्टी के पदाधिकारियों के प्रतिष्ठा के विरुद्ध है एवं मुझे मानसिक प्रताडित करने के साथ पार्टी की छवि धूमिल करने वाली कार्रवाई है। इसलिए मुझे मण्डल अध्यक्ष पद से कार्य मुक्त किया जाए। साथ ही उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर भी आरोप लगाते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं की कोई सुनने वाला नहीं है। मैं सचिव की पुन: बहाली से विस्मित हूं।