दबोह में कपडा व्यापारी को धमकाने वाले आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 31 अगस्त। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन व एसडीओपी लहार प्रवीण पाठक के मार्गदर्शन में दबोह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोह बाजार में एक कपडा व्यापारी को धमकाने वाले को अपनी सक्रियता के चलते महज पांच दिनों में ही गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि विगत रोज नगर के बीच बाजार में स्थित बकरीदन में मार्केट में कपडे का व्यापार कर रहे कपडा व्यापारी को कुछ असामाजिक तत्वों ने हथियार दिखाकर धमकाया था। घटना दुकान के पास लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और उक्त कपडा व्यापारी ने दबोह थाने पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया था। जिस पर दबोह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 125, 351(2), 3(5) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपियों तलाश करना शुरू कर दिया था। जिसको लेकर दबोह पुलिस ने आरोपियों के सभी संभावित स्थानों एवं रिश्तेदारों के यहां दविश दी, तब जाकर शनिवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को ज्ञानपुरा बम्बा की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया, आरोपी द्वारा घटित अपराध के बारे में बताया गया तो उसने जुर्म करना स्वीकार किया एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड जब्त कर उसे न्यायालय लहार पेश किया गया। इस संपूर्ण कार्रवाई में दबोह थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश शर्मा, सउनि राजकिशोर तिवारी, शिवदयाल नागर, आरक्षक रणजीत, सतेन्द्र सिंह गुर्जर, आशीष शर्मा, राजू यादव, रमाकांत राठौर, सैनिक राममिलन यादव की सराहनीय भूमिका रही।