-सामुदायिक भवन में रखी 27 बोरी डीएपी जब्त
भिण्ड, 31 अगस्त। लहार तहसील की कुरथर पंचायत के अंतर्गत भांपर गांव में स्थित सामुदायिक भवन एवं गौशाला पर शनिवार की दोपहर प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई कर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे को हटाकर व्यवस्थाएं सुधारकर गौशाला शीघ्र ही प्रारंभ करने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए हैं।
लहार एसडीएम विजय यादव को भांपर गांव में निर्मित सामुदायिक भवन एवं गौशाला पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद शनिवार की दोपहर एसडीएम के निर्देश पर जब तहसीलदार राजकुमार नागौरिया एवं नायब तहसीलदार जगन कुशवाह ने भांपर पहुंचकर वहां निर्मित गौशाला का निरीक्षण किया तो गौशाला के एक हॉल में भूसा भरा हुआ मिला और बिजली के तार का पडा हुआ था। जिसके बारे में जब जानकारी ली गई तो पंचायत सचिव ने अनभिज्ञता जाहिर कर दी, मगर सरपंच पुत्र ने उक्त भूसे को पंचायत का होना बताया। इसके साथ ही गौशाला के बाहर लगे हुए शासकीय ट्रांसफार्मर से अनेक लोगों ने अवैध रूप से खेतों के लिए तार डाल रखे थे। जिस पर नायब तहसीलदार जगन कुशवाह ने मौके पर ही अवैध रूपे से डले हुए पूरे तार जब्त कर लहार एई को बिजली चोरी करने वालों से जुर्माना बसूलने के साथ ही सभी पर दो दिन के अंदर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।
इसके बाद जब प्रशासनिक टीम सामुदायिक भवन पर पहुंची तो सामुदायिक भवन में ताला लगा हुआ था। जिसके बारे में पूछने पर पंचायत सचिव ने अनभिज्ञता जाहिर की। इसके बाद जब ताला तोडकर देखा गया तो सामुदायिक भवन के अंदर 27 बोरी डीएपी खाद रखा हुआ पाया गया। जब इस बात की तस्दीक की गई कि तो यह सामने नहीं आया कि यह खाद किसकी हैं। तब पंचनामा बनाकर बोरियों को जब्त कर एसडीएम के निर्देशन पर उनको तहसील में रखवा दिया गया। एसडीएम ने एसएडीओ लहार को 48 घण्टे में उक्त प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।
गौशाला परिसर की सफाई कराई
तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार ने मौके पर ही ट्रैक्टर बुलवाकर गौशाला परिसर से अवांछित वनस्पति को हटवाया एवं परिसर की साफ सफाई करवाई। इस कार्रवाई में तहसीलदार राजकुमार नागौरिया, नायब तहसीलदार जगन कुशवाह, नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, आरआई केपी बघेल, पटवारी संजीव जाटव, पटवारी राजेश हिण्डोलिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इनका कहना है-
कब्जा करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
विजय यादव, एसडीएम लहार