भिण्ड, 31 अगस्त। आलमपुर नगर के वार्ड क्र.12 में निवास करने वाले शासकीय स्वास्थ्य कर्मचारी लोकेन्द्र रायकवार व उनकी पत्नी पिंकी गत गुरुवार को अपने ही घर के अंदर घायल व बेहोशी की अवस्था में पडे मिले थे। इस घटना की जांच पडताल के लिए शनिवार को दोपहर में आलमपुर थाना प्रभारी अनीता मिश्रा पुलिस डॉग तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी लोकेन्द्र रायकवार के घर पहुंची और नगर निरीक्षक ने टीम के साथ घटना स्थल व पूरे घर का गहनता से मुआयना कर मामले की जांच पडताल की।
आलमपुर पुलिस ने डॉग की सहायता से इस घटना के आरोपी तक पहुंचे की कोशिश जरूर की मगर डॉग घर के अंदर ही इधर-उधर घूमता रहा। इसलिए आलमपुर पुलिस को फिलहाल डॉग से कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस अब घायल दंपत्ति के ठीक होने के पश्चात उनसे घटनाक्रम के संदर्भ में पूछताछ कर सकती है। इसके बाद इस घटना का रहस्य खुलने की संभावना है। पुलिस टीम ने घटना स्थल से घायल के खून के नमूने लिए है। मुख्य द्वार तथा घर के अंदर कुछ कमरों में लगे ताले की चाबी का गुच्छा गायब था। जो जांच पडताल के दौरान एक आरक्षक को छत की मुडेर पर रखा हुआ मिल गया है। लोगों का अनुमान है। बारदात को अंजाम देने वाले लोग पडौसी के घर की छत पर चढकर स्वास्थ्य कर्मचारी लोकेन्द्र रायकवार के घर में प्रवेश कर गए और बारदात को अंजाम देकर इसी रास्ते से वापस निकल गए हैं। आलमपुर पुलिस जैसे ही डॉग व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची तो मोहल्ला के लोग अपने अपने घरों से निकल आए और दरवाजे पर खडे होकर पुलिस कार्रवाई को देख रहे थे। बताया गया है कि घायल पति-पत्नी का इलाज ग्वालियर के आसमा अस्पताल में चल रहा है और दोनों की हालत में सुधार है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
फरयादी पिंकी पत्नी लोकेन्द्र रायकबार उम्र 52 साल निवासी वार्ड क्र.12 कस्बा आलमपुर ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि गत 29 अगस्त को अज्ञात दो आरोपीगण रात्रि में छत के रास्ते से होकर फरयादी के घर में घुसकर आ गए एवं फरयादी को सरिया मारा जो उसके दाहिने कान की तरफ लगा व दूसरा सरिया उसके पति को मारा जो बांए कान की तरफ लगा, सरिया लगने से दोनों बेहोश हो गए। दोनों का उपचार आसमा अस्पताल ग्वालियर में चल रहा है। इस घटना पर आलमपुर पुलिस ने शनिवार को दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ देहाती नालसी पर से अपराध क्र.57/24 धारा 331(7), 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।