भिण्ड, 30 अगस्त। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत कस्बा अटेर में घर की दीवार गिरने से उसमें दबकर दो साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार महेश यादव उम्र 35 साल निवासी कस्बा अटेर ने पुलिस को सूचना दी कि गत मंगलवार को बरसात के कारण उसके घर की दीवार गिर गई, जिसमें दबने से उसके दो वर्षीय पुत्र अंश यादव की मौत हो गई।
इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, मर्ग कायम
भिण्ड। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम दबोहा निवासी एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राजू पुत्र रामसिया शाक्य उम्र 29 साल निवासी ग्राम दबोहा ने पुलिस को सूचना दी कि शुक्रवार की सुबह उसकी गर्भवती पत्नी पूजा शाक्य उम्र 25 साल को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।