टमटम में बैठी महिला के बैग से गहने चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 30 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत अटेर रोड पर टमटम वाहन में बैठकर जा रही महिला के बैग से किसी अज्ञात चोर ने सोने-चांदी के गहने पार कर दिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 303 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी योगेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र भदौरिया उम्र 38 साल निवासी मौजमपुरा थाना अजीतमल जिला जालौन उप्र ने पुलिस को बताया कि गत बुधवार की शाम को उसकी पत्नी टमटम बैठकर कहीं जा रही थी, तभी किसी अज्ञात चोर ने उसके बैग में रखे सोने-चांदी के गहने पार कर दिए। चोरी गए गहनों की कीमत 47 हजार रुपए बताई जा रही है।