– सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों का समय पर निराकरण ना करने पर दिए नोटिस
भिण्ड, 30 अगस्त। सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों का निराकरण करने में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 17 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिन अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं, उनमें जिला परिवहन अधिकारी भिण्ड स्वाती पाठक, श्रम निरीक्षक भिण्ड मनीष झा, उपसंचालक किसान कल्याण भिण्ड रामसुजान शर्मा, प्रभारी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग भिण्ड संजय जैन, जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड आरडी मित्तल, जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर भिण्ड सौरभ उपाध्याय, तहसीलदार भिण्ड एमएल शर्मा, तहसीलदार अटेर राकेश कुमार इमले, तहसीलदार गोहद नरेश शर्मा, तहसीलदार मेहगांव अभिषेक कुशवाह, तहसीलदार लहार राजकुमार नागौरिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड एबी साहू, तहसीलदार दबोह रामशंकर शर्मा, तहसीलदार ऊमरी एमएल शर्मा, तहसीलदार पीपरी अजेन्द्रनाथ प्रजापति, तहसीलदार मिहोना महेश माहौर, तहसीलदार गोरमी मनीष दुबे आदि शामिल हैं।