भिण्ड, 29 अगस्त। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक द्वारा वाहन चोरों पर कार्रवाई करने एवं चोरी के वाहनों की बरामदगी हेतु समस्त थाना प्रभारियों के निर्देशित किया गया था। आदेश के पालन में एसडीओपी गोहद सौरव कुमार के मार्गदर्शन में थाना गोहद पुलिस चोरी के वाहनों की पतारसी में लगी थी।
बुधवार को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीक करने पर रामसिया पुत्र छिंग्गेलाल कुशवाह निवासी बंधा बरथरा के घर के बाहर रोड पर लाल रंग का 575 डीआई महिन्द्रा ट्रेक्टर खडा मिला। पूछताछ पर रामसिया कुशवाह ने उक्त ट्रेक्टर अपना होना बताया। उक्त ट्रेक्टर के रजिस्ट्रेशन, स्वामित्व आदि संबंधी कागजात चाहे गए तो कोई कागजात पेश नहीं कर सका एवं स्वामित्व संबंधी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। उक्त महिन्द्रा ट्रेक्टर चेसिस नं. एमबीएन एएएएलएफएकेएनई00211 एवं इंजन नं. एनकेई2एमबीई0006 के चोरी का होने का संदेह होने से साक्षीगण के समक्ष रामसिया पुत्र छिंग्गे कुशवाह उम्र 50 साल निवासी बंधा बरथरा के कब्जे से धारा 106, 35(1)(ड) बीएनएसएस के तहत उक्त महिन्द्रा ट्रेक्टर कीमत करीब चार लाख रुपए का जब्त कर जब्ती पंचनामा तैयार किया एवं इस्त. क्र.01/2024 धारा 106(1), 35(ड) बीएनएसएस का कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान उक्त महिन्द्रा ट्रेक्टर के संबंध मे जानकारी निकालने पर उक्त ट्रेक्टर 14 नवंबर 2022 को थाना कथईया, जिला मुजफ्फरपुर बिहार से चोरी होना पाया, जिसका थाना कथईया जिला मुजफ्फरपुर में अपराध क्र.181/22 धारा 379 भादंवि का पंजीबद्ध है। थाना कथईया पुलिस से संपर्क कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।