-युवक की गंभीर हालत को देख किया ग्वालियर रैफर
भिण्ड, 29 अगस्त। सुरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुरा चौराहा के पास विवाद के चलते एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर ठोकर कर घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार युवक अजय उर्फ गप्पी पुत्र रामप्रकाश समाधिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम भगवंतपुरा थाना सुरपुरा सोमवार की देर शाम अपने घर जा रहा था, तभी विवाद के चलते आरोपी कुलदीप उर्फ गोलू पुत्र प्रताप सिंह, प्रताप सिंह पुत्र मेहताब सिंह भदौरिया निवासीगण गजना आए और फरियादी के साथ गाली-गलौच करने लगे। जब फरियादी ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने फरियादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर ठोक दिया, जो युवक के दाहिने तरफ सीने में जा लगी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देख प्राथमिक उपचार देकर तुरंत ग्वालियर रैफर कर दिया। पुलिस ने घायल युवक के परिजनों की रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरुद्ध धारा 119(1), 115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।