– गौवंश को रोड पर से हटाने में विफल रहने और गौवंश की मृत्यु होने पर की कार्रवाई
भिण्ड, 29 अगस्त। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कन्हारी में गौवंश को रोड पर से हटाने में विफल रहने के कारण गौवंश की मृत्यु होने पर सचिव ग्राम पंचायत कन्हारी श्रीमती अर्चना शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत कन्हारी जनपद पंचायत मेहगांव में अधिकांश गौवंश रोड पर बैठे पाए गए, जिसके कारण यातायात में असुविधा होने के साथ-साथ जनहानि तथा पशुहानि होने की संभावना रहती है। इस संबंध में जन/ पशुहानि के बचाव हेतु पूर्व में भी गौवंश को रोड पर से हटाने हेतु कई बार निर्देशित किया गया परंतु संबंधित सचिव ग्राम पंचायत कन्हारी गौवंश को रोड पर से हटाने में विफल रहे, जिसके कारण गौवंश की मृत्यु हुई। इसलिए संबंधित सचिव ग्राम पंचायत कन्हारी श्रीमती अर्चना शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत मेहगांव रहेगा एवं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।