भिण्ड, 15 अगस्त। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम छीमका के पास भिण्ड-ग्वालियर रोड पर हुई सडक दुर्घटना में एक प्रौढ व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोविन्द सिंह पुत्र नरेन्द्र तोमर उम्र 22 साल निवासी ग्राम जशरथपुरा ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार की रात्रि में उसका रिश्तेदार नरेन्द्र पुत्र लालसिंह तोमर उम्र 49 साल कहीं जा रहा था, तभी ग्राम छीमका के पास भिण्ड-ग्वालियर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।