दो स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे 28 आरोपी गिरफ्तार

– 54 हजार नगदी बरामद, मामला दर्ज

भिण्ड, 15 अगस्त। जिले के लहार एवं देहात थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे कुल 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 54 हजार रुपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को लहार थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि जनपद पंचायत भवन के पीछे ब्लॉक कॉलोनी लहार में झण्डू त्रिपाठी का मकान में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा और उनके कब्जे से 39 हजार 900 रुपए नगदी एवं तास की चार गड्डी बरामद की हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम श्यामसुंदर, रोहित शर्मा, रामवीर सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह चौहान, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, मोनू तिगुनायक लहार, जितेन्द्र उर्फ कल्लू शर्मा, धर्मेन्द्र दीक्षित, थानसिंह सिकरवार, सुरेश कुमार गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, उदय सिंह चौहान, सतेन्द्र सिंह चौहान, आशीष सोनी, प्रहलाद सिंह चौहान, राहुल सिंह, राघवेन्द्र सिंह कुशवाह बताए हैं। इसी प्रकार देहात थाना पुलिस ने बडा तालाब के किनारे क्षत्रिय महासभा भवन के सामने ग्राम कीरतपुरा में हारजीत का दावं लगा रहे आरोपीगण संतोष सिंह तोमर, संदीप शाक्य, सुनील सिंह भदौरिया, विक्रम, सूबेदार भदौरिया, विजेन्द्र शाक्य, मोनू शाक्य, संजू भदौरिया, अनिल भदौरिया, मनोज भदौरिया, योगेन्द्र भदौरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 हजार 110 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है।