– कलेक्टर, भाजपा जिलाध्यक्ष, कमाण्डिंग आफिसर 30 एमपी एनसीसी बटालियन सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी हुए शामिल
भिण्ड, 14 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मप्र खेल और युवा कल्याण विभाग एवं 30 एमपी बटालियन एनसीसी भिण्ड द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कमाण्डिंग आफिसर 30 एमपी एनसीसी बटालियन भिण्ड कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड (विशिष्ट सेवा मेडल) ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा रैली के माध्यम से आमजन को अपने-अपने घरों पर ध्वज लगाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई।
विशाल तिरंगा यात्रा पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड भिण्ड से प्रारंभ होकर वाटर स्पोर्ट्स क्लब गौरी रोड पर समापन किया गया। इस दौरान खेल और युवा कल्याण विभाग के अधिकारी, 30 एमपी एनसीसी बटालियन के अधिकारी, खिलाडी, एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।