भिण्ड, 14 अगस्त। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे छीमका-गोहद चौराह के बीच मंगलवार की सुबह हुए सडक हादसे में पत्रकार अनिल तोमर के ताऊ का निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय नरेश सिंह पुत्र प्रेमसिंह तोमर निवासी ग्राम छीमका मंगलवार की सुबह रोज की तरह अपने घर से गोहद चौराह जाने लिए बाइक से निकले थे, तभी गोहद चौराह-छीमका के बीच ग्वालियर की ओर से आ रही अर्टिका ने सुबह 6.15 बजे उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं गोहद चौराह थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मंगलवार की शाम छीमका में पत्रकार के ताऊ की अंत्येष्टि की गई। इस घटना पर शोक सवेदना व्यक्त करते हुए पत्रकार करन सिंह तोमर, श्याम बाजपेई, रामू तोमर, आशीष शर्मा, राकेश गौड, जोगेश तोमर, बिल्लू माथुर, जोगेश्वर भारद्वाज, शैलू भटेले, पवन राजोरिया व भाजपा नेता कमल सिंह तोमर, दीपक तोमर, मलखान सिंह राजावत, प्रमोद नारोलिया, राकेश तोमर, धर्मेन्द्र तोमर, दीपू तोमर, रविकांत पराशर, धाशु तोमर, राजेश नागर, संतोष तोमर, सुनील तोमर आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।