अखण्ड ब्राह्मण महासभा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

– ब्राह्मण समाज के युवा की छवि धूमिल करने वालों पर कार्रवाई की मांग

भिण्ड, 05 अगस्त। अखण्ड ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने एसडीम लहार विजय यादव एवं एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस हल्लाबोल नामक आईडी से नगर के पत्रकार शुभम उपाध्याय के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट डाली गई। जिसकी अखण्ड ब्राह्मण सेवा समिति निंदा करती है।
उन्होंने इस ज्ञापन के माध्यम से इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर डालने पर कार्रवाई की मांग की। इस पोस्ट को ब्राह्मणों के खिलाफ माना गया और ब्राह्मणों को प्रेम भाव व सौहार्द का प्रचारक कहा, लेकिन ऐसी अपमानजनक स्थिति पर धरना प्रर्दशन करने को मजबूर किए जाने की चेतावनी दी गई। ज्ञापन देने वालों में ब्राह्मण समिति के जिलाध्यक्ष अवधेश पचौरी, युवा ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष पंकजबाबू करैया, सत्यम चौबे, मृदुल मिश्रा, सौरभ व्यास, रामू पचौरी, वरुण शुक्ला, आशुतोष त्रिपाठी, राहुल भटेले, रोहित दीक्षित, आयुष त्रिपाठी, आकाश शर्मा, नकुल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।