निकाय ने नाले पर नहीं बनाई पुलिया, लोगों को निकालने में हो रही परेशानी

भिण्ड, 01 अगस्त। गोरमी नगर के वार्ड क्र.10 में स्थित बडे नाला पर विगत दस वर्ष पूर्व सडक बनाई गई थी, लेकिन लोगों के निकलने के लिए कोई मजबूत पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया। जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है। इतना ही नहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को इस रास्ते पर निकलने में काफी डर का सामना करना पडता है। भय सत्ता है कि अनहोनी न हो जाए। इसको लेकर लोगों ने नगर परिषद से गुहार लगाई, सकती है, लेकिन आश्वासन दिए जाने के बाद भी नगर परिषद ने पुलिया के निर्माण नहीं कराया।

इनका कहना है-

वार्ड क्र.10 में नाले की जो पुलिया की समस्या है, उसे देखकर समस्या का निराकरण किया जाएगा। पुलिया निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा।
-सुरेन्द्र श्रीवास्तव, इंजीनियर, नगर परिषद गोरमी
फोटो 01 बीएचडी-15