सीएम राइस स्कूल में एसडीएम बने शिक्षक, 10वीं के छात्रों को पढाया

-जैव प्रक्रम के अंतर्गत प्रकाश संश्लेषण पाठ का कराया ज्ञान

भिण्ड, 01 अगस्त। एसडीएम लहार विजय यादव गुरुवार दोपहर तीन बजे अचानक सीएम राइस स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को जीव विज्ञान विषय पढाने की इच्छा व्यक्त की। परंतु छात्रों की संख्या कम होने की वजह से एसडीएम कक्षा दसवीं के कक्षा में पहुंचे, जहां पर्याप्त छात्र उपलब्ध थे। छात्रों को स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से जैव प्रक्रम पाठ का अध्यापन चल रहा था, उसी क्रम में एसडीएम ने भी जैव प्रक्रम विषय पर ही बच्चों को पढना प्रारंभ कर दिया।
एसडीएम ने प्रकाश संश्लेषण का अध्यापन किया
एसडीएम लहार विजय यादव ने बच्चों को सामान्य सी परिभाषाओं के अंतर्गत यह बताया कि किस प्रकार पौधे (फ्लोरा) किस प्रकार सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में प्रकाश संश्लेषण विधि के माध्यम से स्वयं अपने भोजन का निर्माण करते हैं एवं इसी प्रक्रिया के द्वारा ही पृथ्वी पर कार्बन डाइ ऑक्साइड एवं ऑक्सीजन गैस का संतुलन बना रहता है एवं सभी जीवों को भोजन प्राप्त होता है। साथ ही बच्चों को बताया कि पृथ्वी पर जीवन केवल वृक्षों के द्वारा ही संभव है। जीवों का प्रकृति से सबसे बडा संबंध स्वशन के माध्यम से है एवं उक्त प्रक्रिया केवल वृक्षों के माध्यम से ही संपन्न हो सकती है।
शिक्षकों अंदर लीडरशिप विकसित करें
एसडीएम ने भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान के शिक्षकों को बताया कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्रयोगशालाओं के प्रयोग पर जोर दें, क्योंकि वैज्ञानिक क्षमता का विकास यहीं पर होता है। साथ ही बच्चों को कक्षा में अध्यापन कराने के बाद जो बच्चे पढने में बेहतर हैं उन्हें बोर्ड पर आने का मौका दें ताकि उसी अध्याय को वह पुन: बच्चों को बताएं इससे बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी साथ ही उनके अंदर लीडरशिप भी डेवलप होगी।
छात्रों से पूछे भविष्य के लक्ष्य
इसके बाद एसडीएम ने छात्रों से सवाल किया कि वह अपने जीवन में क्या बनना चाहते हैं। बच्चों ने बताया कि वह विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहते हैं जिसके क्रम में एसडीएम ने उन्हें किस प्रकार से अध्ययन करें। अपनी याददाश्त को कैसे बेहतर करें, कैसे नोट्स बनाएं एवं भविष्य में आने वाली चुनौतियों के संदर्भ में विस्तृत रूप से बताया।