उपजेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का हुआ निरीक्षण

-विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 19 जुलाई। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड राजीव कुमार अयाची के आदेशानुसार जिला न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल की अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे की उपस्थिति में उपजेल गोहद एवं मेहगांव में स्थापित जेल लीगल एड क्लीनिक्स निरीक्षण सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सचिव हिमांशु कौशल ने नालसा लीगल एड क्लीनिक रेग्यूलेशन, 2011 के अंतर्गत नियमानुसार बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराए जाने, शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाए जाने आदि के बारें में विस्तार पूर्वक समझाया एवं बंदियों को अवगत कराया कि उक्त क्लीनिक्स को संचालित किए जाने का मुख्य उद्देश्य उनकी मदद किया जाना है वे अपनी हर प्रकार की समस्याओं को जेल लीगल एड क्लीनिक्स के माध्यम से नियमानुसार निराकरण करने में पैरालीगल वॉलेंटियर की मदद ले सकते हैं एवं अपनी समस्या को हम तक पहुंचा सकते हैं। सचिव द्वारा जेल लीगल एड क्लीनिक का जायजा लिया गया एवं जेल लीगल एड क्लीनिक में नियुक्त पीएलव्ही द्वारा किए गए कार्यों का भी निरीक्षण किया गया।
उक्त शिविर आयोजन पश्चात सचिव ने जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान जेल में बंदियों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं जैसे भोजन, जल, बिस्तर, साफ-सफाई आदि का विधिवत रूप से जायजा लिया तथा विद्यमान कमियों को दूर करने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया। इसके साथ ही विधिक सहायता के संबंध में बंदियों से पूछताछ की गई तथा ऐसे बंदी जिन्होंने विधिक सहायता की मांग की उन्हें नि:शुल्क अधिवक्ता प्रदाय किए जाने हेतु तहसील विधिक सेवा समिति गोहद को निर्देशित भी किया गया। शिविर में उपजेल अधीक्षक हेम सरिता मिंज, समस्त जेल स्टाफ गोहद, तहसील विधिक सेवा समिति गोहद से रिंकू सिंह, पीएलव्ही राकेश कूमार कौशल उपस्थित रहे।