समस्त संकुल प्राचार्य, बीईओ, बीआरसीसी की समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 19 जुलाई। समस्त संकुल प्राचार्यों, बीईओ, बीआरसीसी की समीक्षा बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें शिक्षा पोर्टल पर नामांकन एवं मैपिंग, कक्षा एक में नामांकन, कक्षा पांचवी से छटवी में नामांकन, (ट्रांजीशन लॉस) कक्षा एक से आठवी तक नामांकन, नौवी से 12वी तक नामांकन एवं शालावार पाठ्य पुस्तक वितरण एवं फीडिंग की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्रीवास्तव द्वारा समस्त संकुल प्राचार्य को उक्त कार्य तीन दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कक्षा एक से 12वी तक पाठ्य पुस्तकों का वितरण एवं शाला स्तर पर शाला के प्रधान अध्यापक द्वारा फीडिंग शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल, जिला परियोजना समन्वयक व्योमेश शर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक (ईएण्डआर) एवं जिला प्रोग्रामर उपस्थित रहे।