जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शमात्री समितियों की बैठक 15 को

भिण्ड, 09 जुलाई। जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में 15 जुलाई को टीएल बैठक के उपरांत की जाएगी। अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा कि उक्त बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। जिससे आपके विभाग से संबंधित कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।