गोहद में ‘अब दण्ड नहीं न्याय सहिता’ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 01 जुलाई। अंग्रेजों के जमाने से संचालित कानून को अब भारत सरकार द्वारा बदल दिया गया है, जिसके तहत पांच सैकड़ा से अधिक धाराओं से घटकर सिर्फ तीन सैकड़ा धाराएं संचालित होंगी, अब भारतीय दण्ड सहिंता नहीं, भारतीय न्याय सहिता होगी। बदले कानून से आमजन को परिचित कराने के लिए गोहद अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत गोहद, गोहद चौराहा, मालनपुर, एण्डोरी एवं मालनपुर थाना में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
यहां कानून के जानकारों ने बदले कानूनों को सरल भाषा में परिभाषित किया। गोहद चौराहा थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सिह सेंगर ने कहा कि शासन की मंशा है आमजन को शीघ्र व सस्ता न्याय मिले। इस अवसर पर रमाकांत चौधरी, आशीष गुर्जर, बीपी सिंह अन्नाना, तिलक सिंह गुर्जर, नरोत्तम चौरसिया, अमृतलाल माहौर, धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, रामू तोमर, कमल सिंह तोमर, कल्याण सिंह तोमर, ब्रजेन्द्र सिंह तोमर, मुनेन्द्र तोमर, बबलू गुप्ता, बंटी रजावत आदि उपस्थित थे।