-भारत स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं का किया सम्मान
भिण्ड 30 जून। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड ने सेवा प्रकल्प के अंतर्गत चलाए जा रहे सतत सेवा कार्यों की श्रृंखला में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में आमजन को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के प्रति जागरुक करने के लिए रेलवे स्टेशन भिण्ड पर नि:शुल्क शुगर और बीपी जांच शिविर भारत स्काउट गाइड जिला संघ भिण्ड एवं भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क शीतल जल सेवा में कार्य कर रहे स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन जयप्रकाश शर्मा ने जन्मदिवस के अवसर पर किया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य इन्द्रपाल सिंह, भारत स्काउट गाइड की जिला संगठन आयुक्त रेखा भदौरिया, भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड के अध्यक्ष कमलेश सैंथिया, सचिव राजमणि शर्मा, जयप्रकाश शर्मा ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य इन्द्रपाल सिंह ने कहा कि कुछ चीजें बच्चों को माता-पिता से विरासत में मिलती हैं, ऐसी अनमोल विरासत को संभाले रखना और आगे बढ़ाना बच्चों की जिम्मेदारी होती है। आज वह कुछ ऐसे ही सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे हैं। दुनिया में माता-पिता का स्थान सर्वोच्च है, नर सेवा ही नारायण सेवा है जिसे हर मानव को अपनाना होगा जिससे मानव जीवन सार्थक हो जाता है।
उन्होंने कहा कि डायबिटीज विश्व की एक बड़ी समस्या है, जो बड़ी तेजी से भारत में भी अपनी जड़ें फैला रही है। इससे प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में सभी उम्र वर्ग और युवा पीडि़त हो रहे हैं, शरीर का कोई ऐसा अंग नहीं है जिसे डायबिटीज नुकसान नहीं पहुंचाती हो। डायबिटीज केयर इंडेक्स के अनुसार हर पांच से छह व्यक्तियों में से एक को डायबिटीज है। डायबिटीज लाइफ स्टाइल से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसमें थोड़ी सी लापरवाही भी आपको असंतुलित कर सकती है। इसलिए डायबिटीज में खानपान, एक्सरसाइज और स्ट्रेस मैनेजमेंट का खास ध्यान रखना चाहिए। आमतौर पर देखा गया है कि जिन लोगों को डायबिटीज होती है उन लोगों को हाई बीपी की समस्या ज्यादा होती है। यह अनेक बीमारियों का भी कारण बनता है।
शिविर में 79 लोगों की शुगर और बीपी जांच कर सलाह दी गई। शिविर में राजीव सोनी द्वारा मरीजों की जांच की गई। साथ ही नि:शुल्क शीतल जल सेवा कार्य द्वारा रेलवे स्टेशन पर भरी गर्मी में यात्रियों को ठण्डा पेयजल उपलब्ध कराकर पुण्य कार्य में जुटे सभी लोगों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर रामजानकी, मनोज, कामिनी भाटिया, प्रिंस भाटिया, तनुष्का, राहुल, दीपा, मानसी आदि सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।