भिण्ड 24 जून। साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की विस्तृत समीक्षा कर कहा कि 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में जिनका प्रतिशत कम रहा है और संतुष्टि पूर्वक निराकरण में कम प्रतिशत लाने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम लक्ष्मीकांत पाण्डेय, एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने जलगंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा कर कहा कि यह अभियान 30 जून तक बढ़ा दिया गया है, जिसके अंतर्गत जल स्त्रोतों के संरक्षण का कार्य निरंतर जारी रखें और इसके साथ ही 30 जून तक पौधारोपण का कार्य भी किया जाए। उन्होंने नाली-नाला की साफ-सफाई कार्य के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि सभी नगरीय निकाय नालियों और बड़े नालों की सफाई करें और जहां पानी निकासी का रास्ता अवरुद्ध हो वहां क्लियर करें।
उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद, सीएमओ को निर्देशित कर कहा कि अपने क्षेत्र अंतर्गत तालाबों तथा चरनोई की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने सभी नगरीय निकाय सीएमओ को निर्देशित कर कहा कि निरीक्षण कर चौक करें कि बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मैरिज गार्डन में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना है, नहीं होने पर संबंधित को नोटिस जारी करें। उन्होंने प्राकृतिक खेती के संबंध में चर्चा कर उप संचालक कृषि को प्राकृतिक खेती के लिए कार्यशाला आयोजित करने निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में स्कूल चलें, कॉलेज चलें अभियान, पशुओं में गला घोंटू, आकांक्षी ब्लॉक, जल स्त्रोतों के संरक्षण, पीएम जनमन, पौधारोपण, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन बैठक, पेयजल समीक्षा, उपार्जन समीक्षा, मिलावट के विरुद्ध कार्रवाई सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।