भिण्ड 24 जून। मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में एवं भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव एवं जिला खेल अधिकारी जोसफ बक्सला के सफल मार्गदर्शन में ब्लॉक मेहगांव के प्रभारी एवं जिला खेल प्रशिक्षक संजय पंकज की निगरानी में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21 से 24 मई तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में आठ वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं के लिए कबड्डी और बॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथी शा. सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य विजय सिंह कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट शुभम सिंह डण्डोतिया एवं एडवोकेट सनी सिंह भदौरिया उपस्थित रहे।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में लगातार प्रशिक्षण ले रहे खिलाडिय़ों के लिए प्राचार्य विजय सिंह कुशवाह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलना भी चाहिए, हमारे विद्यालय के छात्र सतेन्द्र लोहिया ने जिला ही नहीं बल्कि पूरे देश में नाम रोशन किया है। आप लोग भी अच्छे से प्रशिक्षण लेकर खूब खेलें, जिससे आप भी स्कूल का नाम करें। इस मौके पर शुभम सेंथिया और अभिषेक कुशवाहा और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।