मेहगांव के सभी स्कूल के बच्चों ने एक साथ किया सूर्य नमस्कार

भिण्ड, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मेहगांव के स्कूलों के बच्चों के साथ रामलीला मैदान में सूर्य नमस्कार कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आरडी मितल उपस्थित रहे। उन्होंने एवं समस्त स्कूल संचालकों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं स्वामीजी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर बीईओ आरडी मितल ने कहा कि काफी समय बाद समस्त स्कूल के बच्चे एक साथ कोई कार्यक्रम कर रहे हैं, इससे कार्यक्रम में रौनक आई और मेहगांव का नाम और ऊंचा होगा, साथ ही संगठन की एकता का परचम भी लहराएगा। कार्यक्रम में करीब पांच सैकडा शासकीय एवं अशासकीय स्कूली बच्चों ने सामुदायिक भागीदारी की। अंत में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मेहगांव द्वारा मुख्य अतिथि आरडी मित्तल को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही समस्त स्कूल संचालकों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रादाय किए गए।