सीएमएचओ ने नहीं की कार्रवाई, कलेक्टर से की शिकायत

मामला शहर के रिम्स मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में अनियमितताओं का

भिण्ड, 03 जनवरी। रिम्स मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, ग्वालियर रोड, शास्त्री नगर बी ब्लॉक भिण्ड में व्याप्त अनियमितताओं की शिकायत सीएमएचओ भिण्ड को किए जाने के बाद अभी तक संबंधित हॉस्प्टिल के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर कलेक्टर भिण्ड को शिकायती आवेदन देकर उक्त अस्पताल की जांच कराई जाकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के उपाध्यक्ष विनीत शर्मा ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि उन्होंने 21 नवंबर 2023 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड को आवेदन देकर अवगत कराया था कि भिण्ड शहर में संचालित रिम्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मान्यता के लिए एमबीबीएस और एमडी डॉक्टरों के जो दस्तावेज हॉस्पिटल संचालक द्वारा लगाए गए हैं वो डॉक्टर उक्त हॉस्पिटल में कभी भी दिखाई नहीं दिए। साथ ही उक्त हॉस्पिटल को 50 बेड की परमीशन हैं लेकिन उसके बदले मात्र सात-आठ बेड ही हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं। साथ ही हॉस्पिटल में योग्य चिकित्सकों से मरीजों का उपचार न कराकर झोलाछाप लोगों से कराया जाता है। उक्त हॉस्पिटल शासन के नियमों का कतई पालन नहीं कर रही है। सीएमएचओ से शिकायत किए जाने के बाद उनके द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायत कर्ता ने कलेक्टर से इस मामले में संज्ञान लेने मांग करते हुए उक्त अस्पताल के उक्त तथ्यों की जांच कराई जाकर उसके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।