भिण्ड, 02 जनवरी। जिले के शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहगांव में उच्च माध्यमिक शिक्षक (व्याख्याता) के पद पर सेवा दे रहे ग्राम अम्लैहडा थाना बरोही, जिला भिण्ड के निवासी रमाशंकर शर्मा को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा शोध कार्य पूर्ण होने पर डॉक्टर ऑफ फिलोसफी की उपाधि प्रदान की गई है।
रमाशंकर शर्मा ने शा. स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय मुरैना में पदस्थ हिन्दी विभाग के प्रो. डॉ. अनिल कुमार उपाध्याय के मार्गदर्शन में ‘डॉ. हरिवंश राय बच्चन जी की आत्मकथा में विविध आयाम’ विषय पर यह उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर माता-पिता रामकिशोरी मिश्रा, स्वराज्य शर्मा, मित्रगण, प्राध्यापक एवं सहकर्मी शिक्षकगण मित्रों, परिवारजन ने रमाशंकर शर्मा को बधाई एवं शुभकानाएं दी हैं।