विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत संभाग में पात्र हितग्राहियों को मिले योजनाओं का लाभ

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने ग्वालियर-चंबल संभाग के जिला कलेक्टरों से की गूगल मीट पर चर्चा

भिण्ड, 30 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग में सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। यात्रा के दौरान लगाए जा रहे शिविरों में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लें, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने शनिवार को गूगल मीट के माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग के जिला कलेक्टरों से यात्रा के दौरान की जा रही कार्रवाई की समीक्षा में यह बात कही।
संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए जा रहे शिविर आम जनों के लिए सार्थक सिद्ध हों, इसके लिए पूरी तैयारी के साथ शिविरों का आयोजन किया जाए। योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का भी निदान हो। शिविर में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से भी अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी उपलब्ध कराया जाए। यात्रा के लिए प्रचार रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का संदेश एवं शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाए।
सवारी वाहनों की चैकिंग का चलाया जाए विशेष अभियान
संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने गत दिनों गुना जिले में हुई बस दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर-चंबल संभाग में सवारी वाहनों की चैकिंग का कार्य विशेष अभियान के रूप में करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सवारी वाहनों में परमिट, फिटनेस एवं अन्य जरूरी कार्रवाई है कि नहीं, इसकी जांच का विशेष अभियान चलाया जाए। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से अभियान के रूप में वाहनों की जांच करें और जिन वाहनों के पास परमिट तथा फिटनेस प्रमाण-पत्र नहीं हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। अभियान के तौर पर बस स्टेण्डों एवं हाईवे पर चलने वाले वाहनों की भी जांच की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल एवं कॉलेजों की बस की भी जांच हो। इसके लिए रविवार के दिन ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में विशेष प्रयास कर सभी स्कूल एवं कॉलेजों की बसों की जांच का कार्य भी किया जाए।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित बैठक के संबंध में हुई समीक्षा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ग्वालियर-चंबल संभाग में विकास कार्यों की प्रस्तावित बैठक को लेकर भी ग्वालियर-चंबल संभाग के कलेक्टरों से विस्तार से चर्चा की गई। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि प्रस्तावित बैठक के दृष्टिगत अपने-अपने जिले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार रखें। इसके साथ ही जिले में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का भी रिपोर्ट में उल्लेख हो। ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टरों ने अपने-अपने जिले की विकास योजनाओं एवं उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के लिए सभी जिलों में प्रजेंटेशन तैयार कर लिया गया है।
इस दौरान भिण्ड से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल रूप से जुडे।