सर्वोदय आश्रम में मनाई गांधी व शास्त्री की जयंती

भिण्ड, 03 अक्टूबर। अटेर जनपद के ग्राम हमीरापुरा में स्थित सर्वोदय आश्रम में लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वाधान में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई।
इस अवसर पर लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने के लिए कई आंदोलन चलाए। साथ ही नशामुक्ति, स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उधर लालबहादुर शास्त्री ने जयजवान जय किसान का नारा देते हुए देश को जवान और किसान को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की। दोनों महापुरुषों की जयंती के अवसर पर संस्था द्वारा नशामुक्ति, स्वच्छता महिला सशक्तिकरण अभियान, पौधारोपण किए जाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर श्रीनारायण शर्मा, मायाराम शर्मा, रामदत्त शर्मा, अनुराग बौहरे, अंगद सिंह, रामबहादुर यादव, रिपुदमन सिंह, जगराम सिंह, गोलू कटारे, विनोद सिंह, कप्तान सिंह, सचिन आदि मौजूद रहे।