किसानों की समस्याओं से कराया अवगत
भिण्ड, 03 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भिण्ड के पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की और भिण्ड के किसानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
पूर्व विधायक कुशवाह ने केन्द्रीय मंत्री तोमर को किसानों की समस्या पर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा जिले में विगत माह में बाढ़ आपदा के कारण चंबल व सिंध नदी के किनारे बसे गांव डूब गए थे। जिसमें किसानों की फसलें नष्ट हो गईं तथा पशु हानि भी हुई है। जिले में अतिवर्षा व बाढ़ के कारण ग्रामीण पलायन कर सड़क के किनारे आ गए थे। मप्र और केन्द्र सरकार द्वारा राशि भी उन्हें उपलब्ध कराई गई, सबसे ज्यादा किसानों का नुकसान भिण्ड विधानसभा में हुआ है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने चर्चा के उपरांत कहा कि शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे, किसान धैर्य बनाए रखें, केन्द्र और राज्य की सरकार उनके साथ खड़ी है।