सावित्री बाई फुले स्वसहायता समूह योजना के तहत आवेदन 31 तक

अजा वर्ग की महिला समूहों को मिलेगी वित्तीय सहायता

भिण्ड, 21 दिसम्बर। राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल द्वारा अजा वर्ग की महिलाओं के लिए सावित्री बाई फुले स्वसहायता समूह योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत जिले के महिला स्व-सहायता समूहों से जुडीं अजा की महिलाओं से 31 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। विस्तृत जानकारी के लिए अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अजा वर्ग की महिलाओं के पंजीकृत समूह को लघु-कुटीर उद्योग एवं विनिर्माण इकाई के लिए बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय द्वारा 10 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अजा की महिलाओं के समूह में न्यूनतम पांच एवं अधिकतम 10 महिला सदस्य होना अनिवार्य है। अजा की महिला आवेदक को भिण्ड जिले की मूल निवासी होना चाहिए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। आवेदक महिला की उम्र 18 से 55 वर्ष के माध्य हो तथा वह गरीबी रेखा की श्रेणी में आती हो। आवेदक महिला आयकरदाता न हो और केन्द्र व राज्य सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभार्थी न हो।