जनसंपर्क आयुक्त पोरवाल ने किया पदभार ग्रहण

भोपाल, 21 दिसम्बर। सचिव जनसंपर्क विवेक पोरवाल ने गुरुवार को जनसंपर्क आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने जनसंपर्क संचालनालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों की बैठक ली। पोरवाल ने जनसंपर्क की कार्यप्रणाली की वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए बेहतर तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग के विभिन्न प्रभागों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने मप्र माध्यम में भी प्रबंध संचालक (एमडी) का पदभार ग्रहण किया।