जहरीला पदार्थ गटकने से युवक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 17 दिसम्बर। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अकाहा में जहरीला पदार्थ खाने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शाहिल पुत्र मेघसिंह जाटव उम्र 15 साल निवासी ग्राम अकाहा ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार की रात्रि में उसके चचेरे भाई मेघसिंह पुत्र मुन्नीलाल उम्र 34 साल ने घर में कोई जहरीला पदार्थ गटक लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।