भिण्ड, 09 नवम्बर। गोहद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य के समर्थन में गोहद विधानसभा के गुर्जर बाहुल्य एक दर्जन गांवों के सैकडों लोगों ने भाजपा का दामन थामकर भाजपा प्रत्याशी लालसिह आर्य को बहुमत से विजय दिलाने की अपील की।
गुर्जर समाज के युवाओं ने कहा कि हमने अपने पूर्वजों से कांग्रेस के शासनकाल के बारे में सुना है, गांव में शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल नहीं थे, गांव सडक बिहीन थे, बिजली गायब रहती थी। लेकिन भाजपा सरकार के आते ही गांव हाईस्कूल तक की शिक्षा मिलती है। गांवों में सडकों का जाल बिछ गया, बिजली के सुचारू व्यवस्था हुई, भाजपा शासनकाल में गुर्जर समाज का मान सम्मान रखा गया। हमें पूर्ण भरोसा है कि मप्र में पुन: भाजपा सरकार आने पर गुर्जर समाज के हितों का ध्यान रखा जाएगा, साथ ही प्रदेश में विकास का सिलसिला जारी रहेगा। इस अवसर पर ग्राम कंचनपुरा, कठुमा, बघराई, निवरोल, जिमलेदार का पुरा, चंदहारा, सिरसोदा, भियानी के करीव एक सैकडा लोगों ने भाजपा की रीति-नीतियों से प्रभावित होकर युवा नेता कल्ला गुर्जर कंचनपुरा, बलवंत सिंह रामवीर गुर्जर, राहुल गुर्जर, लवकुश गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, सीताराम गुर्जर, हरेन्द्र गुर्जर, गौरव गुर्जर, शिवराज गुर्जर, बंटी गुर्जर, हरवीर गुर्जर, सत्यवान गुर्जर, मुरारी गुर्जर, टीपू गुर्जर बनीपुर, श्यामू गुर्जर बघराई, अरविंद राणा, कैलाश गुर्जर, रितेश शर्मा, संजीव गुर्जर बांकेपुरा, पिंटू गुर्जर कंचनपुर, गौरव गुर्जर ने सदस्यता ग्रहण की।