लहार भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा ने दबोह में किया जनसंपर्क

भिण्ड, 07 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने सोमवार को दबोह नगर में जनसंपर्क कर जनता से वोट मांगे। उन्होंने नगर के वार्ड एक से अपना जनसंपर्क प्रारंभ किया और वार्ड बासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की तथा नगर के बडे, बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा नगर के वार्ड एक से सात में देर रात तक जनसंपर्क करते रहे, इसके बाद वह दबोह चुनाव कार्यालय पहुंचे और वहां भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता शिवराज यादव, अंजनी कुरचानिया, भगवान नायक, केशव गुप्ता, राजेन्द्र उदेनिया, राजाराम बिरथारिया, शिब्बी गोस्वामी, धर्मेन्द्र कुरचानिया, घनश्याम दोहरे, राजेन्द्र यादव, राममोहन मुदगिल, शाशक बुधौलिया आदि मौजूद रहे।
मण्डल महामंत्री के निवास पर हुआ स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा दबोह के वार्ड क्र.तीन में जनसंपर्क के दौरान दबोह मण्डल महामंत्री रविन्द्र चिकबा के निवास पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत सत्कार किया गया। जैसे ही अम्बरीश शर्मा महामंत्री के निवास पर पहुंचे वहां उपस्थित वार्ड बासियों ने उनका तिलक लगाकर फूल मालाओं स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी शर्मा करीब 30 मिनिट वहां रुके और उनके परिवार के सदस्यों के साथ एक कमरे में बैठक कर अलग से चर्चा की। इस मौके पर पूर्व पार्षद मोती चिकबा, मुन्ना यादव, महामंत्री रविन्द्र चिकवा, पूर्व महामंत्री जसवंत दोहरे, पवन कुरचानिया मौजूद रहे।