भिण्ड, 07 नवम्बर। लहार विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रसाल सिंह ने मंगलवार को दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में तूफानी जनसंपर्क किया। अपने निर्धारित जनसंपर्क के तहत सबसे पहले चिरुली, इकमिली, सोसरा, कुमरोल, देवरी, नरोल, खिल्ली, धर्मपुरा, सलमपुरा, बेहटा, खजूरी बरुआ, रमपुरा, मिहोनी, धमोकर, चिरावली, दभरा, परेछा आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्हें जनता से बहुजन समाज पार्टी के लिए मतदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप बेखौफ हो कर बोट डालें, आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का होगा। जनसंपर्क में रसाल सिंह का ग्रामीणों ने स्वागत किया, वहीं कई जगह उनका तिलक भी किया गया। इस अवसर पर उनके साथ बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।