दो जगह मावा फैक्ट्री में मिलावट करते पाए जाने पर एफआईआर दर्ज
20 से अधिक सेंपल जांच के लिए भेजे, एक सरसों ऑयल बनाने की फैक्ट्री की सील
भिण्ड, 26 अक्टूबर। जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एडीएम राजकुमार खत्री के नेतृत्व में मौ तहसील क्षेत्र में पांच स्थानों पर छापामार कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के संयुक्त दल ने गुरुवार को 550 किलो मावा, दो हजार लीटर दूध, 100 किलो घी जब्त कर सुपुर्दगी में दिया और सैंपल लेकर भोपाल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। दो फैक्ट्री में अमानक स्तर और मिलावटी मावा बनाने पर मौ थाने में धारा 420, 272, 273 भादंवि में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
एडीएम राजकुमार खत्री ने बताया कि सूचना मिली थी कि मौ तहसील में नकली, मिलावट वाला मावा बनाया जा रहा है। जिस पर अचानक छापामारा गया। मौ तहसील में दूध में पाम ऑयल और वनस्पति ऑयल मिलाकर मावा बनाते हुए पकडा गया। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। इसके साथ ही पाम ऑयल मिलाकर फैट बढाने का काम किया जा रहा था। अमानक स्तर पर मावे का निर्माण किया जा रहा था। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मौ तहसील में नकली मावा बनाने वाले पर एफआईआर दर्ज कराई जाकर ऑयल, पाम ऑयल, वनस्पति, दूध, मावा के सेंपल लिए और अयूब खान के विरुद्ध धारा 420, 273, 274 भादंवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
मौ तहसील में एक तेल पिराई करने वाली फैक्ट्री (साजिद खान) को सील किया। मौके पर संचालक को बुलाया गया किंतु उपस्थित नहीं हुआ। जिस पर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। मौ तहसील में ही अन्य दो मावा फैक्ट्री (गौरव दूध डेयरी, संचालक राधेश्याम यादव) एक अन्य मावा फैक्ट्री (योगेन्द्र यादव) से मावा, घी, दूध, क्रीम के सैंपल जांच के लिए भेजे।
एडीएम राजकुमार खत्री ने बताया कि मौ से लौटते हुए दंदरौआ मन्दिर के पास मावा बनाने की फैक्ट्री पर पहुंचे। फैक्ट्री में चार कढाही में मावा बनाया जा रहा था, प्रतिदिन 200 किलो से अधिक मावा बनाया जाता है। मावा बनाने में वनस्पति ऑयल का उपयोग किया जा रहा है और दूध से फैट, क्रीम अलग करके उसमें चिकनाई और फैट बढाने के लिए ऑयल मिलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके से तीन टैंक से 350 लीटर दूध, 100 किलो मावा, दो ऑयल के कैन जब्त कर सुपुर्दगी की गई। इसके साथ ही सभी समान बिल सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा। एडीएम के नेतृत्व में दंदरौआ मन्दिर के पास गांव में फैक्ट्री संचालक कुलदीप और जवान सिंह की मावा फैक्ट्री पर छापा मारा गया। छापामार कार्रवाई में मिलावटी मावा बनाते हुए पकडा गया। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता, रीना बंसल, रेखा सोनी के संयुक्त दल द्वारा कार्रवाई करके सैंपलिंग की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित थाने में धारा 420, 272, 273 भादंवि में प्रकरण दर्ज कराया गया। इसके साथ ही मावा, दूध, ऑयल, वनस्पति के सेंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब में भेजे गए हैं।